CTET Answer Key 2023 यहां से देखें अपना आंसर की।

5/5 - (4 votes)

CTET Answer Key 2023 16 वीं CTET Exam जो ऑनलाइन (CBT) मोड में दिनांक 28 दिसंबर 2022 से 07 फरवरी 2023 तक राज्य के विभिन्न शहरों में आयोजित की गयी थी। सीटेट की सभी परीक्षा के खत्म होने के बाद से ही सभी अभ्यर्थी सीटेट 2023 के Official Answer Key के आने का इंतजार कर रहे थे। और जिन्होंने भी सीटेट का एग्जाम लिखे था अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 14/02/2024 को ऑफिसियल वेबसाईट पर CTET Answer Key जारी कर दी है। सीटेट का पेपर और आन्सर की डाउनलोड आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इतने भी अपडेट परीक्षा में उपस्थित हुए थे उन्हें सूचित किया जाता है। कि वे सबसे पहले उनके Answer Key के सभी प्रश्नों और उसके उत्तर विकल्पों का मिलान करें।

Name of OrganisationCBSE Delhi
Exam NameCTET DEC 2022
Apply Date30/10/2022
Last Date24/11/2022
Apply ModeOnline
EligibilityB.Ed/D.El.Ed
Exam Date28/12/2022
07/02/2023
Exam ModeOnline
Answer Key14/02/2023
ResultComing Soon
Official Websitehttps://ctet.nic.in/
CTET Answer Key 2023
CTET Answer Key 2023

CTET Answer Key Official Notification

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

CTET की EXAM में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि CTET Answer Key 2023 Official Website https://ctet.nic.in पर आ गई है जहां से आप अपना आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। सी टेट आंसर की डाउनलोड करने के बाद सभी प्रश्नों का उत्तर अच्छे से मिलान लें। यदि आप CTET Answer Key के प्रश्नों के लिए ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं। तो इसके लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करा दिया गया है जो कि 14/02/2023 से 17/02/2023 (12.00 Noon) तक खुली रहेगी। जो भी अभ्यर्थी किसी भी क्वेश्चन के लिए ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए लिंक से अपने क्वेश्चन का ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।

CTET Answer Key ऑब्जेक्शन किसी अन्य माध्यम तथा ईमेल / डाक या व्यकितगत माध्यम से प्रस्तुत चुनौतियां स्वीकार नहीं की जायेंगी। चुनौती प्रस्तुत करने के लिए प्रति प्रश्न रू. 1000/- का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड से दिनांक 17/02/2023 (12.00 Noon तक) ही करना होगा। शुल्क की वापसी (यदि कोई होगी) तो क्रेडिट/डेबिट कार्ड खाते में स्थानांतरित की जायेगी अतः अभ्यर्थियों को अपने क्रेडिट / डेबिट कार्ड से भुगतान करने की सलाह दी जाती है।

CTET Answer Key 2023 Online Objection

यदि अभ्यर्थी किसी Answer Key से संतुष्ट नहीं हैं। तो उन्हें Submit Key Challenge लिंक पर क्लिक करना होगा । जिस प्रश्न को चुनौती देना चाहते हैं उसे ड्रॉपडाउन से चुनें तथा Select for Challenge लिंक पर क्लिक करें और जो उत्तर विकल्प आप सही समझते हैं उसे चुनें। यदि अभ्यर्थी एक से अधिक उत्तर विकल्प को सही समझते हैं तो ऐसे सभी इच्छित उत्तर विकल्पों को चुनें। यदि अभ्यर्थियों ने गलत उत्तर विकल्प चुन लिया है तो Click to Update your Answer पर क्लिक करें। यदि अभ्यर्थी और अधिक उत्तर कुंजी (यों) को चुनौती देना चाहते हैं तो इसी प्रक्रिया का अनुसरण करें।

जिन चुनौतियों के सापेक्ष शुल्क प्राप्त होगा केवल वही चुनौतियां सम्बंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा जांची जायेंगी यदि किसी उत्तर कुंजी की चुनौती स्वीकार की जाती है अर्थात विषय विशेषज्ञों द्वारा त्रुटि पायी जाती है तो नीतिगत निर्णय वेबसाईट पर प्रदर्शित किया जाएगा और शुल्क की वापसी की जायेगी । चुनौतियों पर विषय विशेषज्ञों का निर्णय अंतिम होगा और आगे कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

How to Download CTET Answer Key 2023

  • सीटेट दिसंबर 2021 आन्सर की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करे ।
  • यहाँ पर आपको होम पेज पर नीचे की ओर CTET Answer Key December 2022 लिंक शो होगा ।
  • अभ्यर्थी लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़े ।
  • यहाँ पर आप अपनी शिफ्ट व दिनांक का चयन करे ।
  • अब आपके सामने आपके पेपर की आन्सर की शो हो जाएगी ।
  • इसको पीडीएफ़ मे डाउनलोड कर ले ।

How to Challenge CTET Answer Key December 2022

  • सीटेट दिसंबर 2022 आन्सर की चैलेंज करने के लिए अभ्यर्थी को ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करे ।
  • इसके बाद मैं आपको Display / Challenge Of Answer Key CTET December 2022 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको अपने रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर साइन इन के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां पर आप सीटेट आंसर की व पेपर लिंक का पेज ओपन होगा ।
  • अगर आपके पास आन्सर की और पेपर डाउनलोड है तो नीचे स्क्रॉल करने पर Click here for Display/challenge of answer key CTET Dec-2021 लिंक पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपके सामने आप की आंसर की दिखाई देगी जिसको डाउनलोड कर ले।
  • यहाँ पर आपको किसी गलत उत्तर के लिए चैलेंज करना है तो चैलेंज कर सकते है ।

CTET Answer Key 2023 Important Links

Answer Key ChallengeClick Here
Answer KeyClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

CTET Answer Key 2023 कब जारी किया गया?

CTET Answer Key 2023 14/02/2023 जारी किया गया।

CTET Answer Key 2023 का ऑब्जेक्शन कब तक कर सकते हैं?

CTET Answer Key 2023 का ऑब्जेक्शन 14/02/2023 से 17/02/2023 तक कर सकते हैं।

CTET Answer Key 2023 ऑब्जेक्शन शुल्क क्या है?

CTET Answer Key 2023 ऑब्जेक्शन शुल्क प्रत्येक क्वेश्चन के लिए हजार रुपए ह है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top