सोमवार को झारखण्ड के राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट की सम्पन्न हुई बैठक में कार्मिक विभाग के प्रस्ताव के अंतर्गत Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के द्वारा रद्द किए गए नियुक्ति विज्ञापन को सरकार ने वापस ले लिया है। जारी किए गए नियुक्ति विज्ञापन की परीक्षा और रिज़ल्ट जारी कर दिया गया था। लेकिन नियोजन नीति को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति विज्ञापन को रद्द कर दिया गया था। हाईकोर्ट के नियुक्ति विज्ञापन को रद्द करने के बाद नियुक्ति विज्ञापन को सरकार ने वापस ले लिया है। सोमवार को सम्पन्न हुई कैबिनेट की बैठक में नियुक्ति विज्ञापन को वापस लेने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है।
सोमवार को सम्पन्न हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए कुछ अहम फैसले –

🔸 झारखंड राज्य लिपिक/लिपिक सह टंकक/टंकक अन्य लिपिकीय सेवा संवर्ग भर्ती (तृतीय संशोधन) नियमावली 2023 की गठन की स्वीकृति मिल गई है। झारखंड में अब बहुत ही जल्दी JSSC LDC झारखंड स्टेनोग्राफर की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा
🔸 झारखंड अवर अभियंता संवर्ग भर्ती (कनीय अभियंता/सिविल/विद्युत/यांत्रिक) सेवा संशोधन नियमावली 2023 को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी बाद बहुत ही जल्दी झारखंड में झारखंड जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
🔸 झारखंड राज्य चिकित्सा परिषद नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसकी बात झारखंड में चिकित्सा के फील्ड में बहुत सी वैकेंसी आने वाली है।
🔸 झारखंड सचिवालय सेवा नियमावली 2010 तथा संशोधित झारखंड सचिवालय सेवा नियमावली 2021 के नियम में 7(3) वें संशोधन के संबंध में कैबिनेट की मीटिंग में बात रखी गई जिसके बाद झारखंड सचिवालय की वैकेंसी कुछ ही दिनों में आने वाली है. जितने भी अभ्यर्थी JSSC CGL की तैयारी कर रहे हैं फॉर्म भरने की तैयारी कर ले।
JPSC New Recruitment 2023 विज्ञापन संख्या -07/2023
![]() ![]() ![]() |
Jharkhand Cabinet Meeting 17/04/2023 कौन-कौन सी नियोजन नीति में संशोधन किया गया?
Jharkhand Cabinet Meeting 17/04/2023 की मीटिंग के बाद कब तक झारखंड की वैकेंसी से संबंधित प्रकाशित की जाएगी?
Jharkhand Cabinet Meeting 17/04/2023 के मीटिंग के बाद बहुत ही जल्द वैकेंसी से संबंधित गजब प्रकाशित की जाएगी .