झारखण्ड में जिला स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती के लिए रोस्टर तैयार जाने किस जिले में कितना मिला आरक्षण?

3.8/5 - (86 votes)
Jharkhand Jila Vacancy
Jharkhand Jila Vacancy

JSSC ने इन पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Jssc vacancy new 1

झारखण्ड में युवाओं के लिए जिलास्तरीय पदों पर नियोजन के लिए झारखंड सरकार के द्वारा सभी जिलों में आरक्षण रोस्टर लागू कर दिया गया है। लागू किए गए इस आरक्षण रोस्टर के अंतर्गत सभी जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। जिलावार जारी किए गए सभी पदों में EWS को मिलाकर 60% आरक्षण लागू कर दिया गया है। जारी किए गए नए आरक्षण रोस्टर के अंतर्गत लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, दुमका, खूंटी तथा पश्चिमी सिंहभूम पिछड़ा वर्ग और अति

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान नहीं किया गया है। झारखंड सरकार ने आरक्षण प्रदान करने के संबंध में दिनांक 17 मार्च से रविवार तक इस संबंध में अधिसूचना जारी कर देगी।


Jharkhand Police Upcoming Vacancy 2023
Jharkhand Daroga Upcoming Vacancy 2023
Jharkhand Excise Constable Vacancy

गुमला जिला में अनुसूचित जनजाति को कितना आरक्षण मिला ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

गुमला जिला में अनुसूचित जनजाति को 47% आरक्षण मिला।

राँची जिला में अनुसूचित जनजाति को कितना आरक्षण मिला ?

राँची जिला में अनुसूचित जनजाति को 37% आरक्षण मिला ?

9 thoughts on “झारखण्ड में जिला स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती के लिए रोस्टर तैयार जाने किस जिले में कितना मिला आरक्षण?”

  1. सभी राज्यों मैं 90/10 लेकिन झारखंड मैं 60/40 न चलते दुर्भावना से ग्रसित होकर सरकार जिला रोस्टर तैयार किया है क्या वह6 जिला जहां ओबीसी कोटा जीरो दिखाया गया है वहां पर ओबीसी नहीं है क्यों नहीं जाती की गणना के आधार पर आरक्षण दिया जाता है क्या उस जिले के ओबीसी बच्चे एक चपरासी बनने योग्य भी नहीं है।सत्ता का दुरुपयोग है
    एक सलाह एससी एसटी का जितना पदो पर नियुक्ति पश्चात खाली रह जाता है उसी sessain में ओबीसी कोटा से भरा जाय न सीट बचेगा न बैक लॉग रहेगा।

  2. Niyojan niti me sudhar hona chahiye.jharkhand me sirf Jharkhandi ko hi jobs me bharti kiya jana chahiye.100% Jharkhandi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top