Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023 Apply Here Now जल्दी से करें आवेदन

5/5 - (2 votes)

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023 – झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत झारखंड मनरेगा की बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। झारखंड मनरेगा भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार जामताड़ा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म का आवेदन आसानी से कर सकते हैं। झारखंड राज्य में मनरेगा बहाली के अंतर्गत कुल 1500 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी। झारखंड मनरेगा की बहाली के लिए प्रत्येक जिले से विज्ञापन जारी किया गया है। मनरेगा बहाली के लिए झारखंड के जामताड़ा जिले में कुल 56 रिक्त पदों की भर्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, लेखा सहायक और कंप्यूटर सहायक ये सभी पद शामिल हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ऐसे उम्मीदवार जो जो झारखंड मनरेगा बहाली के फॉर्म का आवेदन करना चाहते हैं तो फॉर्म का आवेदन करने की तिथि दिनांक 18 अगस्त 2023 से शुरू हो रही है तथा फॉर्म का आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 7 सितंबर 2023 की मध्य रात्रि तक रखी गई है। उम्मीदवारों का आवेदन पत्र उप विकास आयुक्त सहित अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जामताड़ा के कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जामताड़ा के पते पर सिर्फ निबंधित डाक के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जाएगा। अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त या समर्पित आवेदन पत्र को रद्द कर दिया जाएगा और निर्धारित किए गए तिथि के बाद उम्मीदवारों का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Organization NameRural Development Department Government of Jharkhand
ArticleJharkhand Mgnrega Recruitment 2023
Post NameBlock Program Officer, Assistant Engineer, Junior Engineer, Account Assistant, Computer Assistant, Gram Rojgar Sewak
Total Post56
Online Apply Date18 August 2023
Apply Last Date07 September 2023
Job Location Jamtara
Apply Mode Offline
Official Websitehttps://jamtara.nic.in/

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023

प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी05
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)04
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)11
लेखा सहायक04
कंप्यूटर सहायक05
ग्राम रोजगार सेवक27
कुल पद56
Join Us Telegram
Join Us Whatsapp

Salary

प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारीRs. 19500/-
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)Rs. 19500/-
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)Rs. 17500/-
लेखा सहायकRs. 10000/-
कंप्यूटर सहायकRs. 10000/-
ग्राम रोजगार सेवकRs. 7500/-
Rojgar Jharkhand Mela & Bharti Camp Khunti 2023
Jharkhand Rojgar Mela Bharti Gumla 2023

Education Qualification

  • प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी संकाय और विषय में स्नातक प्रतिष्ठा के साथ 55 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा धारी भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे, जिनके प्राप्तांक 65 प्रतिशत से कम हों, परंतु वे स्नातकोत्तर में उत्तीर्ण हों।”
  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) – आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से या अनिवार्य योग्यता होगी, सिविल संकाय में।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma अनिवार्य योग्यता होगी।
  • लेखा सहायक – आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से MCA या MSC अनिवार्य योग्यता होगी।
  • कंप्यूटर सहायक – आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से B. Sc अनिवार्य योग्यता होगी।
  • ग्राम रोजगार सेवक – आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंटरमीडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात्, किसी भी ट्रेड में ITI में अनिवार्य योग्यता होगी।

Important Dates

Online Apply Date18 August 2023
Apply Last Date07 September 2023

Important Links

Join Us Telegram
Join Us Whatsapp
Apply FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Jharkhand Manrega Recruitment 2023 Total Post?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Jharkhand Manrega Recruitment 2023 Total Post 56.

Jharkhand Manrega Recruitment 2023 Online Apply Date?

Jharkhand Manrega Recruitment 2023 Online Apply Date 18 August 2023.

Jharkhand Manrega Recruitment 2023 Apply Last Date?

Jharkhand Manrega Recruitment 2023 Apply Last Date 07 September 2023.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top