Jharkhand Police Previous Year Question Paper

5/5 - (1 vote)

Jharkhand Police Previous Year Question paper Jharkhand में अधिकतर युवाओं का सपना यह होता है कि वे Jharkhand Police में अपनी सेवा दे पाए।  वे सभी उम्मीदवार जो Jharkhand Police की भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है कि Jharkhand Government द्वारा Jharkhand Police की भर्तियां निकाली गई है जो भी उम्मीदवार Jharkhand Police केExam की तैयारी पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वह अपने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके Jharkhand Police में सेवा देने का सौभाग्य प्राप्त कर सकें।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जो भी उम्मीदवार Jharkhand Police के Exam की तैयारी कर रहे हैं उन सभी उम्मीदवार के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह अपने Exam की तैयारी अच्छे से करके Jharkhand Police के रुप में Jharkhand राज्य की सेवा कर सके।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बहुत से अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं जो पिछले कई वर्षों से Jharkhand Police के Exam की तैयारी करते हैं लेकिन वह Jharkhand Police के Exam में सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे उन सभी अभ्यर्थियों के लिए हमने इस Website पर Jharkhand Police के Previous Year Question Paper उपलब्ध करा दिए हैं जिससे वे अपने Exam की तैयारी को अच्छे से करके अपनी इस रणनीति को अपने मुकाम तक ले जाएं। 

Jharkhand Police Previous Year Question paper / Jharkhand Police Previous Year Question

Name of  The OrganizationJharkhand Staff Selection Commission
Name Of The ExaminationJharkhand Police
Post NameConstable
Total Post13000+
FormatPDF
Application ModeOnline
CategoryPrevious Year Question Paper
Examination ModeOnline
Official Websitehttp://www.jssc.nic.in/
Jharkhand Police Previous Year Question Paper
Jharkhand Police Previous Year Question Paper

वे सभी अभ्यर्थी जो Jharkhand Police के Exam की तैयारी कर रहे हैं उन सभी अभ्यर्थियों के लिए हमने jsscvacancy.com पर Jharkhand Police के Previous Year Question Paper उपलब्ध करा दिए हैं। ऐसे अभ्यर्थी देखकर समझ कर और बार-बार हल करके अपने Exam की तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।

अगर अभ्यर्थी अपने Written Exam में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए Jharkhand Police Previous Year Question Paper बहुत ही महत्व रखते हैं जिस की मदद से अभ्यर्थियों को यह ज्ञात होता है कि किस तरह के Question Exam में बार-बार पूछे जाते हैं।

Jharkhand Police Upcoming Vacancy 2023
Jharkhand Daroga Upcoming Vacancy 2023
Jharkhand Excise Constable Vacancy

इस Website पर आपको सभी प्रकार के Previous Year Question Paper उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे अभ्यर्थी यह समझ पाते हैं कि किस तरह के प्रश्न पिछले कई वर्षों में पूछे गए थे उसी की मदद से अभ्यर्थी अपने आने वाले Examकी तैयारी अच्छी तरह से और आसानी से कर पाते हैं सभी प्रकार की Previous Year Question Paper को प्राप्त करने के लिए आप हमारे Website previousyearquestionpaper.co.in पर आ सकते हैं।

Jharkhand Police Exam Pattern

Jharkhand Police का Exam 3 चरणों में कराई जाती है जिसमें से आपको सभी चरणों को सफलता पूर्वक पास करने आवश्कता होती है जिसके बाद उम्मीदवार Jharkhand Police की भर्ती में नियुक्ति दी जाएगी।

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • शारीरिक जांच परीक्षण
  • चिकित्सा परीक्षा

Jharkhand Police Syllabus

इस परीक्षा में कुल 3 पत्र होते है, प्रत्येक पत्र की परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित किया गया है

पत्र 1 (Paper 1)-

पत्र 1 के अन्तर्गत भाषा ज्ञान का होना बहुत ही जरुरी है इस पेपर में भाषा ज्ञान के रूप में हिंदी और इंग्लिश विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

SubjectNo. of QuestionMarks
General Hindi60120
General English60120
Total120240

पत्र 1 में न्यूनतम आपको 30 % नंबर लेकर आना है ऐसे अभ्यर्थी जो इस प्रपत्र में 30% से कम अंक लेकर आते हैं उनका प्रश्न पत्र 2 और प्रश्न पत्र 3 का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा केवल 30% से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों का ही पेपर 2 और पेपर 3 का मूल्यांकन किया जाएगा

पत्र 2 (Paper 2) –

इस पेपर में क्षेत्रीय जनजाति भाषा के अन्तर्गत किसी एक भाषा में एग्जाम देना होता है।

  • उर्दू
  • संथाली
  • बांग्ला
  • मुंडारी (मुंडा)
  • हो
  • खड़िया
  • कुरुख (उरांव)
  • कुरमाली
  • खोरठा
  • नागपुरी
  • पंचपड़गानिया
  • उड़िया

में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी को देना होगा इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न बहुविकल्पी टाइप के पूछे जाएंगे

पेपर 3 (Paper 3)-

पेपर 3 की परीक्षा को ऑनलाइन तरीके से 6 भागों में कराया जाता है जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित होते हैं।

  1. सामान्य अध्ययन (General Studies)
  2. झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान (Knowledge About Jharkhand State)
  3. सामान्य विज्ञान (General Science)
  4. सामान्य गणित (Mathematics)
  5.  मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability test)
  6. कंप्यूटर का ज्ञान (Computer Knowledge)

सामान्य अध्ययन (General Studies)

  • भारत के इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • पर्यावरण
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय कृषि
  • प्राकृतिक संसाधन
  • वैज्ञानिक प्रगति
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
  • झारखंड से संबंधित प्रश्न
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न
  • राजनीतिक प्रणाली
  • पंचायती राज
  • पंचवर्षीय योजना
  • करंट अफेयर
  • पुस्तक
  • भारतीय
  • भाषाएं
  • लिपि
  • राजधानी
  • मुद्रा
  • खेल-खिलाड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं

झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान (Knowledge About Jharkhand State)

  • झारखंड राज्य का इतिहास
  • झारखंड राज्य का भूगोल
  • सभ्यता
  • संस्कृति
  • भाषा साहित्य
  • स्थान
  • खाद्य सामग्री
  • खनिज उद्योग
  • राष्ट्रीय उद्यान
  • आंदोलन झारखंड का योगदान
  • विकास योजनाएं
  • खेल-खिलाड़ी
  • नागरिक उपलब्धियां
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के अंतर्गत झारखंड की पहचान

सामान्य विज्ञान (General Science)

  • कार्य
  • ऊर्जा
  • चुंबक और चुंबकत्व
  • विद्युत प्रवाह
  • प्रकाश
  • गति के नियम
  • द्रव्यमान
  • मिश्रण
  • परमाणु की अवधारणा
  • संयोजकता
  • परमाण्विक संरचना
  • ऊर्जा के स्रोत
  • प्रकाश का परावर्तन
  • प्रकाश का अपवर्तन
  • ऊष्मा का संचरण
  • तरंग
  • अम्ल क्षार लवण
  • विद्युत चलन

सामान्य गणित (Mathematics)

  • संख्या पद्धति
  • संख्या श्रेणी
  • लघुत्तम समापवर्तक महत्तम समापवर्तक
  • वर्ग एवं वर्गमूल एवं घनमूल
  • घातांक और करणी
  • सरलीकरण
  • औसत
  • प्रतिशतता
  • लाभ और हानि
  • बट्टा
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवर्ती ब्याज
  • वास्तविक भट्टा
  • अनुपात और समानुपात
  • मिश्रण
  • साझेदारी
  • आयु पर आधारित प्रश्न
  • कार्य और समय
  • कार्य और वेतन
  • नल और टंकी
  • समय दूरी और चाल
  • रेल संबंधित प्रश्न
  • नाव और धारा
  • घड़िया कैलेंडर
  • समीकरण
  • प्रायिकता
  • क्षेत्रफल एवं परिमाप त्रिकोणमिति

मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability test)

  • वर्गीकरण
  • दृश्यता परीक्षा
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • रक्त संबंध
  • दिशा और दूरी
  • पहेली वेजिटेबल
  • आरक्षी व्याख्या
  • कैलेंडर समय और घड़ी
  • जल प्रतिबिंब
  • दर्पण प्रतिबिंब
  • पास्ता
  • समीकरण पर आधारित प्रश्न
  • वर्णन कला दिशा और दूरी वर्णमाला
  • न्याय निगमन
  • कथन कार्यवाही
  • कथन एवं पूर्वधारणाएं
  • कथन और तर्क
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कारण

Jharkhand Police Previous Year Question Paper Download, Jharkhand Police Previous Year Question Paper, Jharkhand Police Previous Year Question Paper PDF, Jharkhand Police Previous Year Question Paper MCQ, Jharkhand Police Previous Year Question Paper 2023, Jharkhand Police Previous Year Question Paper ALL PDF

Jharkhand Police FAQs

Q. Jharkhand Police में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ?

Ans. Jharkhand Police में कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो कि बहुविकल्पीय विकल्प टाइप होते हैं।

Q. Jharkhand Police में कुल कितने पोस्ट है ?

Ans. Jharkhand Police में कुल 13000+ पोस्ट दिए गए है।

Q. Jharkhand Police के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

Ans. Jharkhand Police के परीक्षा में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा वहीं Female ST/SC अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹50 रखा गया है।

Q. Jharkhand Police में आवेदन करने की योग्यता क्या है?

Ans. Jharkhand Police में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।

Q. Jharkhand Police का एग्जाम कब होगा?

Ans. Jharkhand Police की एग्जाम Form भरने के 3 महीने बाद आयोजित की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top