JSSC Inter Level Result इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2017 की मुख्य परीक्षा के आधार पर द्वितीय चरण की कौशल जांच परीक्षा का आयोजन किया गया था। विज्ञापन संख्या 01/ 2017 एवं 02/ 2017 के आधार पर कौशल जांच परीक्षण का रिज़ल्ट जारी किया गया है। अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच दिनांक 16/03/2022 को आयोग कार्यालय कालीनगर, चाय बगान, नामकोम रांची में निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार होगी। अभ्यर्थी जांच शुरू होने से दो घंटा पहले जांच स्थल पर निश्चित रुप से पहुंच जाए। अनुपस्थित अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 18/03/2023 के अपराह्न 02:00 बजे तक प्रमाण पत्रों की जांच हेतु आखिरी अवसर दिया जा रहा है।

Rojgar Jharkhand 2023 
Jharkhand Daroga Upcoming Vacancy 2023
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
Jharkhand Niyojan Niti 2023 PDF Here

JSSC Inter Level Result
PDF Download | Click here |
Official Website | Click Here |