झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 2017 में ली थी परीक्षा, 2023 में जारी किया Result

4.4/5 - (227 votes)

काफ़ी लम्बे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है जिन्होंने झारखंड पंचायत सचिव के Regular और Backlog Vacancy के लिए वर्ष 2017 में एग्जाम दिया था। जिन्होंने झारखंड पंचायत सचिव का एक्जाम वर्ष 2017 में दिया था तो उन उम्मीदवारों को हम यह बताना चाहेंगे कि जेएसएससी के द्वारा इसका रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है।

Jharkhand Staff Selection Commission के द्वारा इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2017 का रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया है। घोषित किए गए रिज़ल्ट में कुल 1633 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए वहीं 3 उम्मीदवारों के रिज़ल्ट को लंबित रखा गया है। JSSC के द्वारा Regular और Backlog Vacancy दोनों का ही रिज़ल्ट जारी किया गया है। पंचायत सचिव के Regular Vacancy में 1517 उम्मीदवार तथा Backlog Vacancy में 116 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

Organisation NameJharkhand Staff Selection Commission
CategoryResult
ArticleJSSC Panchayat Sachiv Result 2023
Advt. No01/2017
02/2017
Exam Date21/01/2018
28/01/2018
04/02/2018
Cut Off03/04/2023Jssc vacancy new 1
Result03/04/2023Jssc vacancy new 1
Official Websitehttps://jssc.nic.in/
JSSC Panchayat Sachiv Result
JSSC Panchayat Sachiv Result
Jharkhand Police Upcoming Vacancy 2023
Jharkhand Daroga Upcoming Vacancy 2023
Jharkhand Excise Constable Vacancy
JSSC ने जारी किया आवश्यक सुचना

झारखण्ड के किन जिलों से कितने उम्मीदवार का हुआ सिलेक्शन

🔸बोकारो जिले से कुल 155 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए।
🔸गिरिडीह जिले से कुल 124 उम्मीदवार
🔸हजारीबाग से कुल 117 उम्मीदवार
🔸पूर्वी सिंहभूम से कुल 109 उम्मीदवार
🔸पलामू से कुल 104 उम्मीदवार
🔸रामगढ़ से कुल 94 उम्मीदवार
🔸धनबाद से कुल 90 उम्मीदवार
🔸गोड्डा से कुल 84 उम्मीदवार
🔸रांची से कुल 81 उम्मीदवार
🔸गढ़वा से कुल 75 उम्मीदवार
🔸दुमका से कुल 74 उम्मीदवार
🔸चतरा से कुल 67 उम्मीदवार
🔸पश्चिमी सिंहभूम से कुल 65 उम्मीदवार
🔸साहिबगंज से कुल 57 उम्मीदवार
🔸कोडरमा से कुल 54 उम्मीदवार
🔸देवघर से कुल 53 उम्मीदवार
🔸सरायकेला-खरसांवा से कुल 47 उम्मीदवार
🔸जामताड़ा से कुल 41 उम्मीदवार
🔸गुमला से कुल 34 उम्मीदवार
🔸पाकुड़ से कुल 34 उम्मीदवार
🔸लातेहार से कुल 27 उम्मीदवार
🔸लोहरदगा से कुल 25 उम्मीदवार
🔸सिमडेगा से कुल 22 उम्मीदवार इन सभी जिलों से उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए।
🔸वहीं खूंटी से कोई भी उम्मीदवार उत्तीर्ण नहीं हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top