JSSC के द्वारा इन विज्ञापन पर जल्द आएगी वैकेंसी जाने किन पदों पर कितनी है वैकेंसी

4.2/5 - (165 votes)

JSSC Upcoming Vacancy 2023 जैसा की आप लोगों को पता है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार वैकेंसी निकाली जा रही है। 21 मार्च 2023 को JSSC की तरफ से झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था और उसके 1 दिन बाद यानि कि 22 मार्च 2023 को JSSC की तरफ से झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया गया। जिसके बाद अभ्यर्थियों के मन में यह आशंका बनी है कि अब Next Notification कौन सी वैकेंसी का जारी किया जाएगा यहां हम आपको बता दें कि दिन सोमवार यानी 27 मार्च 2023 को यह संभावना जताई जा रही है कि JSSC के तरफ से और 3 नोटिफिकेशन रिलीज किए जाएंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
JSSC Upcoming Vacancy 2023
JSSC Upcoming Vacancy 2023

27 मार्च 2023 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा झारखंड सचिवालय तथा JSSC (Jharkhand) Junior Engineer की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

JSSC के इन पदों पर कर सकते है ऑनलाइन आवेदन।

Join Us Telegram
Join Us Whatsapp

JSSC Upcoming Vacancy 2023

Serial No.Exam NameTotal Post
1.झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023690Jssc vacancy new 1
2.स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-20233120Jssc vacancy new 1
3.झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-20211296
4.झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2022452
5.झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021956
6.झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2022583
7.झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यावसायों में प्रशिक्षण अधिकारी (आई.टी.आई इंस्ट्रक्टर) प्रतियोगिता परीक्षा-2022727
8.झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022991
9.झारखंड तकनीकी / विशिष्ट योग्यता धारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022454
10.झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022921
11.झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022455
12.झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022176

JSSC PGT Teacher Vacancy Total Post?

JSSC PGT Teacher Vacancy Total Number Of Post 3120.

JSSC PGT Teacher Vacancy Total Post?

JSSC Lab Assistant Vacancy Total Number Of Post 690.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top