Jharkhand Panchayat Sachiv District Preference Link Activate माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 15-12-2022 को एक आदेश पारित किया गया था। उस पारित आदेश के तहत विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन संख्या 01/ 2017 तथा 02/ 2017 द्वारा प्रकाशित की गई इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2017 का शार्टलिस्ट जारी कर दिया गया है। यह शॉर्टलिस्ट राज्य स्तरीय आधार पर पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग) एवं निम्न वर्गीय लिपिक (जिला समाहरणालय संवर्ग के अंतर्गत) के द्वारा रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों को जिला का चयन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

Link Activate Date
जो भी उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्ट में जारी किया गया है उनको जिला का चयन करने के लिए जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। यह लिंक JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिनांक 13-2-2023 से लेकर 20-2-2023 तक केवल एक सप्ताह के लिए उपलब्ध रहेगा। जो उम्मीदवार जिला का चयन करना चाहते है वो जल्द से जल्द JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर समय रहते ही जिला के चयन कर लें।
Date Of Job Preference District Open | 13/02/2023 |
Date Of Job Preference District Open | 20/02/2023 |
Jharkhand Panchayat Sachiv District Preference Link Activate

झारखंड के नए राज्यपाल बने सीपी राधाकृष्णन 


Notice Link | Click Here |
Link Open (13/02/2023 to 20/02/2023) | Click Here |